खाळ में बहे युवक को पुलिसकर्मियों ने बचाया

By - bhilwara halchal |2 July 2025 9:05 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बिजौलियां इलाके में खाळ में डूबे एक युवक को पुलिसकर्मियों ने अथक प्रयास के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस घटना से एक बारगी ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई थी।
बिजौलियां थाने के दीवान दलाराम ने बताया छोटी बिजौलियां निवासी प्रमोद 25 पुत्र शंकरलाल धाकड़ बुधवार को खेत पर गया। खेत के रास्ते में दो खाळ आती है। इन खाळों के बीच प्रमोद अपनी बाइक खड़ी कर खेत पर चला गया। वह जब लौटकर आया तब तक खाळ में पानी बढ़ गया और बाइक व प्रमोद पानी में फंस गये। सूचना पर दीवान दलाराम, कांस्टेबल देवीसिंह व गीतम सिंह मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे बाद प्रमोद को रस्से के सहारे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Next Story
