सडक़ हादसे में घायल युवक ने उदयपुर में तोड़ा दम

सडक़ हादसे में घायल युवक ने उदयपुर में तोड़ा दम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना इलाके में घटित सडक़ हादसे में घायल युवक ने उदयपुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। शव का गुरुवार शाम को पोस्टमार्टम करवाया गया।

शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण चावला ने बताया कि बरसनी निवासी नाथू लाल 27 पुत्र प्रभु रैगर 30 जून को बैरां गांव से बाइक पर अपने गांव लौट रहा था। बरसनी के पास भैंरूजी के स्थान क्षेत्र में एक कार ने नाथू को बाइक सहित चपेट में ले लिया। हादसे में नाथू गंभीर रूप से धायल हो गया। उसे पहले आसींद बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने से परिजन नाथू को उदयपुर ले गये, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Next Story