गड्ढे में गिरने से पाली के प्रौढ़ की मौत

गड्ढे में गिरने से पाली के प्रौढ़ की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायला इलाके में एक गड्ढे में गिरने से पाली के प्रौढ़ की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

रायला थाने के दीवान मुकेश कुमार ने बताया कि पाली जिले के सेंदरिया निवासी विक्रमसिंह भाटी 46 पुत्र देबीसिंह अभी भीलवाड़ा के प्रताप नगर थाना इलाके में आवरी माता चौराहा क्षेत्र में रहकर रायला इलाके में फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। गुरुवार शाम को विक्रम सिंह लांबिया क्षेत्र में एक अन्य फैक्ट्री में गया था, जहां से लौटते समय वह गड्ढे में जा गिरा। हादसे में वह चोटिल हो गया। विक्रम सिंह को पहले रायला व बाद में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान विक्रम की मौत हो गई। शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम करवा दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story