सांगानेर में रूट का विवाद- नया रुट दिया तो नहीं निकालेंगे मोहर्रम, लाइसेंसी ने पुलिस को दिया लिखित में

भीलवाड़ा बीएचएन। सांगानेर में मोहर्रम के रूट को लेकर विवाद के बीच लाइसेंसी ने कहा कि अगर नया रूट दिया तो मोहर्रम नहीं निकाला जायेगा।
यह बात सांगानेर के इमामुद्दीन ने बीएचएन से कही। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के लाइसेंसी रुस्तम मोहम्मद ने गुरुवार को डीएसपी सदर श्यामसुंदर विश्नौई व सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर को लिखित पत्र सौंपा। इसमें बताया गया है कि मोहर्रम के लिए अगर नया रूट दिया जाता है तो वे मोहर्रम नहीं निकालेंगे। पुराने रूट पर मुस्लिम समुदाय मोहर्रम निकालने के लिए तैयार है। इमामुद्दीन ने बताया कि मोहर्रम तैयार है। अगर पुराने रूट पर मोहर्रम नहीं निकालने दिया गया तो मोहर्रम जमात खाने में रखे रहेंगे। वहीं चढ़ावा आदि किया जायेगा।उधर, सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने कहा कि रूस्तम मोहम्मद ने नये रूट पर मोहर्रम नहीं निकालने की बात लिखित में कही है।
