पुलिया पार करते बनास में बहे शंकर का तीसरे दिन बाद भी नहीं चला पता

X
By - bhilwara halchal |4 July 2025 8:03 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन । पुलिया को पार करते बुधवार को पानी के तेज बहाव में बहे अधेड शंकरलाल भील का तीसरे दिन भी कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तलाश जारी रखे हुये हैं।
जानकारी के अनुसार, खाखुंदा निवासी शंकर लाल 55 पुत्र प्रताप भील बुधवार को मजदूरी करने के बाद अपने घर जा रहा था। इस दौरान बनास नदी उफान पर थी और चौहली पुलिया पर भी पानी था। इस पुलिया को पार करते समय शंकर पानी के तेज बहाव में बह गया था। इसके बाद से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम शंकर की तलाश कर रही है, लेकिन तीन दिन बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल पाया।
Next Story
