बनास नदी में डूबने से युवक की मौत, भैंस चराते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा, शोक में डूबा सियार

भीलवाड़ा/ मंगरोप राघव। सियार गांव के एक युवक की शनिवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। दरअसल, युवक नदी किनारे भैंस चराने गया था, जहां पैर फिसलने से वह अंदर जा गिरा। युवक की मौत से सियार गांव शोक में डूब गया।
मंगरोप थाने के दीवान बाबूलाल ने बताया सियार निवासी भैंरू 27 पुत्र भवानीराम जाट शनिवार को भैंस चराने के लिए गांव के नजदीक बनास नदी के ढावे पर स्थित अपने खेत पर गया। जहां वह पैर फिसलने से बनास नदी में जा गिरा और डूब गया। हादसे की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एक से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण तेराकों ने भैंरू को नदी से निकाला। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद भैंरू का शव परिजनों को सौंप दिया। उधर, नौजवान की मौत से सियार गांव में शोक छा गया। मंगरोप पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।