मोहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, करंट से झुलसे व्यक्ति की मौत; कई घायल

X
By - भारत हलचल |6 July 2025 12:30 AM IST
दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड के ककोढ़ा गांव में मुहर्रम के दौरान चौकी मिलान के वक्त बिजली की हाई टेंशन तार के चपेट में आने से एक शख्स की मौत हो गई है, जबकि इस घटना में करीब तीन दर्जन लोग झुलस गए है। इनका विभिन्न अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। गम्भीर रूप से झुलसे पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान मो मेराज के रूप में की गई है।
Next Story
