डोडा-चूरा तस्करी में संलिप्त दो आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। अफीम डोडा-चूरा तस्करी मामले में संलिप्त दो आरोपितों को बागौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मांडल थाने में दर्ज मामले में हुई है।
बागौर पुलिस के अनुसार मांडल थाना प्रभारी विक्रम सेवावत ने 27 जून 2025 को डीडवाना जिले के जिलिया निवासी रिछपाल चौधरी 26 पुत्र गोविन्द लाल के कब्जेशुदा वेन्यू कार से चार कट्टों में भरा 76 किलो 106 ग्राम अफीम डोडा-चूरा बरामद किया था। मांडल पुलिस ने प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान बागौर थाना प्रभारी को सौंपा।
बागौर पुलिस ने डोडा-चूरा तस्करी में पकड़े गये आरोपित रिछपाल चौधरी की सूचना पर धूंडिया, तहसील मावली, उदयपुर निवासी भैरूलाल 26 पुत्र उदयलाल व सबलपुरा, जिला डीडवाना निवासी अशोक मण्डा 22 पुत्र ओमप्रकाश मण्डा को तस्करी में संलिप्त होने से गिरफतार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपित भैंरूलाल के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट का एक प्रकरण दर्ज है।
