हाइवे पर दो सडक़ हादसे, एक की मौत, दो घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रायला व मांडल थाना इलाकों में बीती रात घटित दो सडक़ हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे स्थित लांबिया टोल से पहले होटल हैप्पी लाइफ के पास बीती रात पैदल जाते राहगीर व्यक्ति को वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे हाइवे एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। घटना मांडल थाना सर्किल की बताई जा रही है।
एक अन्य घटना रायला थाना सर्किल में हुई। दीवान अनिल कुमार ने बताया कि ईरांस चौराहा स्थित ब्रिज के पास सर्विस रोड पर बीती रात दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में छोटी पुलिया, सुभाषनगर निवासी युगल शर्मा 21 व एक अन्य युवक घायल हो गया, जिसका नाम राजू 22 बताया जा रहा है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।