प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी दो युवकों के साथ भाग गई, घर से ले गई नगदी और ज़ेवर

ग्वालियर MP में प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी एक साथ घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर दो युवकों के साथ भाग गई हैं। अब उनके पति थाने में अपनी पत्नियों को तलाशने की गुहार लेकर पुलिस के चक्कर काट रहे हैं। ये हैरान कर देने वाला मामला जिले के डबरा के वार्ड नंबर 4 के अंतर्गत आने वाले खेरी मोहल्ले से सामने आया है, जहां दो भाईयों की पत्नियां 28 जून 2025 से घर से गायब हैं।
फरार जेठानी के पति संतोष ने मीडिया को बताया कि, वो और उसका छोटा भाई मजदूरी करने जाते हैं। इस बीच कब उनकी पत्नियां प्रेम प्रसंग में पड़ गईं, उन्हें पता नहीं चला। लेकिन 28 जून को उनके भागने के बाद उनके 11 वर्षीय बेटे ने बताया है कि, उनकी पत्नी और बहू दो युवकों से बातचीत करती थीं, जिसे बेटे ने देख लिया था तो उन्होंने उसे धमकी दी थी कि, अगर घर में किसी को इस बारे में बताया तो हम तुझे मारेंगे। पिटाई के डर से बेटा भी घर में किसी को कुछ नहीं बता पाया और आखिरकार दोनों महिलाएं अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गईं।