फैक्ट्री पकड़ी . शीरा, मिट्टी और चीनी मिलाकर तैयार किया जा रहा था नकली गुड़

बहराइच UP. जिले के मिहीपुरवा स्थित कुडवा रेलवे क्रॉसिंग के पास नकली गुड़ बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई। दो कोल्हू की भट्ठियों पर शीरा, मिट्टी और चीनी मिलाकर गुड़ तैयार किया जा रहा था। साफ करने के लिए केमिकल का भी इस्तेमाल हो रहा था। बुधवार को एसडीएम मिहींपुरवा प्रकाश सिंह और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम को मौके से बड़ी मात्रा में नकली गुड़ मिला। जांच के लिए नमूने लिए गए। तैयार गुड़ को नष्ट करा दिया गया। गन्ने की पेराई का मौसम नहीं है। न ही बाहर से गन्ना आ रहा है। इसके बावजूद नानपारा-मिहींपुरवा हाईवे पर क्रॉसिंग के पास दो भट्ठियां लगी थीं। यहां गुड़ बनाकर डिब्बे में पैक किया जा रहा था। ब्रांड नेम लगाकर इसे बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर और नेपाल तक भेजा जा रहा था। सूचना पर बुधवार को एसडीएम की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंची। जांच में गन्ने की जगह शीरा, मिट्टी और चीनी मिली। पकड़े गए दो लोगों ने बताया कि पहले वे गुड़ अपने जिले में बनाते थे। लेकिन अब भाड़ा बचाने के लिए यहीं बना रहे हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार वर्मा और आदित्य वर्मा ने बताया कि पुराने शीरे को केमिकल से साफ किया जा रहा था। यह केमिकल सेहत के लिए खतरनाक है। इससे गंभीर बीमारी हो सकती है।

Next Story