रायला में चोर बेकाबू, बेपरवाह पुलिस-: चोरों ने दो और मकानों पर बोला धावा, एक से उड़ाया माल, दूसरे से भागे खाली हाथ

चोरों ने दो और मकानों पर बोला धावा, एक से उड़ाया माल, दूसरे से भागे खाली हाथ
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायला कस्बे में हर दिन चोरी की नई वारदात सामने आ रही है। इससे जाहिर है कि यहां चोर बेकाबू और पुलिस बेपरवाह है। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बीती रात रायला में दो वारदातों को अंजाम दिया। इस दौरान चोर एक मकान से नकदी व गहने चुराने में सफल रहे, जबकि दूसरे मकान में जाग होने से वे खाली हाथ भाग छूटे। लगातार चोरियों से आमजन में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायला कस्बे में रहने वाले इकबाल कायमखानी परिवार सहित बाहर गये थे। मकान में किरायेदार अकेला था। बीती रात चोरों ने कायमखानी के मकान को निशाना बनाया। इससे पहले चोरों ने किरायेदार के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। इसके बाद खिडक़ी तोडक़र चोरों ने कायमखानी के कमरे में प्रवेश किया। जहां आलमारी तोडक़र उसमें रखे 80 हजार रुपये नकद और दो तोला सोने की चेन चुरा ली। वारदात का पता सुबह चला। इस वारदात को लेकर रायला थाने में रिपोर्ट दी गई। बताया गया है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने रायला चौराहे पर एक मकान में प्रवेश किया, लेकिन जाग हो जाने से चोर भाग छूटे। भागते हुये चोर क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरों में कैद हो गये। इनकी संख्या तीन बताई जा रही है।

Next Story