रात आठ बजे बाद शराब देने से मना किया तो ट्रक से ठेकेदार की जीप को मारी टक्कर, दो लोगों पर केस दर्ज

रात आठ बजे बाद शराब देने से मना किया तो ट्रक से ठेकेदार की जीप को मारी टक्कर, दो लोगों पर केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के मोड का निम्बाहेड़ा में बीती रात दो लोगों ने आठ बजे बाद शराब की मांग की ओर नहीं देने पर चौकीदार को धमकाते हुये ट्रक से ठेकेदार की खड़ी जीप को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना को लेकर आसींद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

आसींद थाने में दीवान श्रवण कुमार विश्नौई ने बताया कि रोशन लाल ढोली ने राहुल सेन व कैलाश तेली के खिलाफ रिपोर्ट दी। दोनों आरोपित बुधवार रात आठ बजे बाद ठेके पर शराब लेने आये। चौकीदार रोशन ने इन्हें ठेका बंद होने की बात कहते हुये शराब देने से मना कर दिया। इसे लेकर दोनों ने चौकीदार को धमकाया। इसके बाद इन आरोपितों ने ट्रक को रिवर्स में लेकर ठेके के बाहर खड़ी ठेकेदार की जीप को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story