सिलकोसिस से ग्रेषित बुजुर्ग की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के रूपपुरा गांव के सिलकोसिस बीमारी से ग्रेषित बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

आसींद थाने के दीवान श्रवणकुमार विश्नौई ने बताया कि रूपपुरा निवासी रामेश्वर बलाई ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता मोहन लाल बलाई ७४ बिजौलियां क्षेत्र में २०-२५ साल से खनन कार्य कर रहे थे। सिलकोसिस बीमारी से ग्रेषित होने से वे गांव लौट आये। शुक्रवार सुबह वे घर से खेत पर गये, जहां उनकी अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। शव को आसींद अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

Next Story