एक दिन पहले घर से लापता हुये ग्रामीण की नाडी में मिली लाश, फैली सनसनी

By - bhilwara halchal |18 July 2025 11:18 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जूना भैंरूखेड़ा गांव से एक दिन पहले बिना बताये घर से लापता हुये एक ग्रामीण की लाश शुक्रवार को सुलवाड़ा के बाहर नाडी में तैरती मिली। इस घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
आसींद थाने के दीवान श्रवण कुमार ने बताया कि जूना भैंरूखेड़ा निवासी मेवाराम ५८ पुत्र खमाण गुर्जर १७ जुलाई को शाम चार बजे बिना बताये घर से निकल गये। परिजनों ने देर रात गुमशुदगी दर्ज करवाई। मेवाराम की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
शुक्रवार सुबह मेवराम की लाश सुलवाड़ा गांव के बाहर नाडी में तैरती मिली। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को निकलवा कर आसींद अस्पताल ले गये, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Next Story
