पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी घायल

भीलवाड़ा बीएचएन। पड़ासोली गांव के पास पिकअप की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को आसींद में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

आसींद थाने के दीवान राजेंद्र सिंह के अनुसार, जोधा का खेड़ा निवासी तेजू ४५ पुत्र कजोड़ भील व उसकी पत्नी श्रवणी शुक्रवार को अपने गांव से रिश्तेदारी में बाइक से जा रहे थे। पडासोली के नजदीक बाइक को पिकअप ने चपेट में ले लिया। हादसे में तेजू भील की मौत हो गई, जबकि श्रवणी घायल हो गई। उसे आसींद में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। वहीं तेजू के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story