महिला ने फांसी लगाकर दी जान, पीहर जाने की बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई थी कहासुनी

भीलवाड़ा । जिले के रायसिंहपुरा गांव में किराये से रहने वाली एक महिला ने शुक्रवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है कि महिला की पीहर जाने की बात को लेकर पति से कहासुनी हुई थी।
मांडल थाने के दीवान पांचू लाल ने बताया कि किशन गोपाल १९ पुत्र भैंरूलाल मीणा व इसकी पत्नी टम्मू रायसिंहपुरा में किराये से रह रहा था। कल शाम को टम्मु ने पीहर जाने की बात पति से कही। इसे लेकर दोनों के बीच बोलचाल हुई थी। शुक्रवार सुबह टम्मु को पीहर भेजने के लिए गोपाल किशन ठेकेदार से पैसे लेने फैक्ट्री गया था। इसके बाद टम्मु ने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पति जब लौटा तो घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी है। उनके आने पर शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।
