फैक्ट्री में बिहारी श्रमिक की मौत, मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन
By - भारत हलचल |21 July 2025 7:21 AM IST
भीलवाड़ा( हलचल ) रीको में एक फैक्ट्री में काम करते समय पिछले दिनों एक श्रमिक की हालत बिगड़ गई ,उसे उपचार के लिए उदयपुर ले गए,जहां उसकी गत रात मृत्यु हो गई, मुआवजे की मांग को लेकर परिजन और अन्य लोग फैक्ट्री के बाहर जमा हुए है ।
बिलिया में रहने वाले मृतक के पुत्र और बिहार के रहने वाले अंकित ने बताया की उनके पिता दिलीप सेन सर्वोदय फैक्ट्री में काम कर रहे थे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी ,उल्टी हुई ,उन्हें उपचार के लिए के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां हालत खराब होने पर उदयपुर रेफर कर दिया गया उपचार के दौरान बीती रात उनकी मृत्यु हो गई। परिजन और अन्य लोग मुआवजे की मांग को लेकर फैक्ट्री के बाहर जमा हुए जमा हुए हे।
Next Story


