सिम्स हॉस्पिटल में शौचालय ओर कैंटीन सीज, अतिक्रमण की शिकायत पर न्यास ने की कार्रवाई

X
By - bhilwara halchal |22 July 2025 8:28 PM IST
भीलवाड़ा सम्पत माली । नगर विकास न्यास ने अतिक्रमण की शिकायत पर मंगलवार शाम करीब 5 बजे सिम्स हॉस्पिटल में कार्यवाही करते हुए अस्पताल के शौचालय ओर कैंटीन को आगामी आदेश तक सीज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर विकास न्यास को अस्पताल प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी उसी क्रम में आज नगर विकास न्यास तहसीलदार के नेतृत्व में टीम अतिक्रमण की शिकायत पर पुलिस लाइन में स्थित सिम्स हॉस्पिटल पहुंची ।जहां टीम ने करीब 2 घंटे कार्यवाही करते हुए अस्पताल में पीछे की तरफ बने शौचालय ओर कैंटीन को आगामी आदेश तक सीज किया है।
Next Story
