सरकारी स्कूल की दीवार ढही: रविवार। की छुट्टी होने से टला बड़ा हादसा

X
By - भारत हलचल |27 July 2025 7:44 PM IST
उदयपुर। जिले के वल्लभनगर क्षेत्र के रूपावली गांव में स्थित सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की दीवार रविवार सुबह ढह गई। छुट्टी होने से स्कूल में कोई बच्चा नहीं था, वरना बडी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता । इस स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा तक के 90 बच्चे पढ़ते हैं।
गांव वालों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्कूल की टूटी-फूटी हालत की शिकायत स्कूल स्टाफ और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी से की थी। इसको लेकर धरना-प्रदर्शन भी किया, लेकिन शिक्षा विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। रविवार सुबह जब स्कूल की छत गिरी, तो एक गांव वाले ने इसे देखा और तुरंत स्कूल के हेडमास्टर फतहसिंह को खबर की।
Next Story
