राखी बांधकर लौट रही महिला की ट्रेलर से कुचलकर मौत,बहन और जीजा गंभीर घायल

भीलवाड़ा (संपत माली)। राखी का त्यौहार मनाकर लौट रही एक महिला की तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और जीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा मंडल थाना क्षेत्र के रायसिंहपुरा का खेड़ा गांव के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, बनेड़ा क्षेत्र के सूरजपुरा निवासी मंजू बेरवा अपनी बहन प्रेम और जीजा महावीर के साथ राखी बांधकर स्कूटी से पुर लौट रही थीं। रास्ते में रायसिंहपुरा का खेड़ा के निकट मुख्य सड़क किनारे तीनों पानी पीने के लिए रुके थे, तभी पीछे से तेज गति से आए एक ट्रेलर (आईडी नंबर) ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में मंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रेम और महावीर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। दोनों घायलों को उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
