चंबा में भीषण सड़क हादसा: गहरी खाई में गिरी कार, छह लोगों की मौत

---
चंबा (हिमाचल प्रदेश)। जिले के तीसा उपमंडल में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों में एक ही परिवार के कई सदस्य बताए जा रहे हैं।
हादसा तीसा के चनवास क्षेत्र में उस समय हुआ जब कार में सवार लोग किसी पारिवारिक कार्य से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि संकरी सड़क और अचानक आई मोड़ पर ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार लगभग 300 मीटर नीचे खाई में जा समाई। स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य चलाया गया, लेकिन तब तक सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं। शवों को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है और परिजनों को सूचित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
हादसे को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा शोक संदेश में कहा गया—
> "चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में छह लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।"
मुख्यमंत्री ने प्रशासन को पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं।
इलाके में शोक की लहर
हादसे के बाद तीसा और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग मृतकों के परिजनों के साथ संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
