मालोला रोड पर मारपीट के बाद बाइक को लगाई आग
X
भीलवाड़ा हलचल। शनिवार देर रात मालोला रोड पर फोर व्हीलर चालक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। विरोध करने पर वाहन में सवार लोगों ने युवक से मारपीट की और उसकी बाइक में आग लगा दी।
नाथू का खेड़ा निवासी मनीष नाथ रात में मालोंला रोड से गुजर रहा था, तभी फोर व्हीलर ने उसे टक्कर मारी। विरोध करने पर उसे लिया और बाइक को आग लगा दी बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई।भीड़ जमा होते देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।
Next Story
