बजरी माफिया का आतंक: गांव में दहशत, पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने मकान की दीवारें खंभे तोड़े,
भीलवाड़ा/बड़लियास(विजय/रोशन)। जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार सुबह सूठेपा गांव में अवैध बजरी से भरी पांच ट्रैक्टर-ट्रॉलियों ने पूरे गांव में भगदड़ मचा दी। तेज रफ्तार में दौड़ते इन ट्रैक्टरों ने बिजली का खंभा तोड़ दिया, एक मकान की दीवार और गेट को चकनाचूर कर दिया। धमाके जैसी आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो ड्राइवर मौके पर ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकले।
गांव में दहशत का माहौल
तेज स्पीड में बजरी लदे ट्रैक्टर तंग गलियों में फंसे तो हालात और बिगड़ गए। किसी की जान जा सकती थी लेकिन किस्मत से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों का कहना है – “ये बजरी माफिया दिन-रात गांव से इसी तरह गुजरते हैं, बच्चों और बुजुर्गों की जान पर खतरा मंडराता रहता है। पुलिस को कई बार शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई केवल कागजों तक सीमित रहती है।”
ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। लेकिन सवाल वही है – अब तक बजरी माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई? ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बजरी परिवहन पर ‘ ठोस कार्रवाई’ करती है। यही वजह है कि माफिया बेलगाम होकर गांव-गांव में आतंक मचा रहे हैं।
चित्तौड़ की ओर जा रहे थे ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार, ये ट्रैक्टर बड़लियास से बजरी भरकर चित्तौड़ जिले के कड़ा इलाके की ओर जा रहे थे। जल्दबाजी और लालच में ड्राइवरों ने गांव की गलियों को रेस ट्रैक बना डाला।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बजरी माफिया पर लगाम नहीं कसी गई तो किसी दिन बड़ा हादसा होकर निर्दोषों की जान जाएगी।
