मुरादाबाद स्टेशन पर होती थी लड़कियों की बोली" गोशाला से होटल तक चलता था चकलाघर

मुरादाबाद स्टेशन पर होती थी लड़कियों की बोली गोशाला से होटल तक चलता था चकलाघर
X


@ बरेली से बिहार-मध्यप्रदेश तक फैला सेक्स रैकेट, रेलवे स्टेशन बना सौदेबाजी का अड्डा"

@ ट्रेनों में चोरी से देह व्यापार तक… बरेली का सचिन ठाकुर बना गिरोह का सरगना"

@ "200 मोबाइल नंबरों ने खोला राज, सफेदपोश भी शक के घेरे में"

नई दिल्ली/बरेली। यह सुनकर भले ही आप चौंक जाएँ, लेकिन सच यही है – मुरादाबाद रेलवे स्टेशन, जहां हर दिन हजारों यात्री सफर के लिए टिकट खरीदते हैं, वहीं पर लड़कियों की बोली लगती थी। टिकटघर और वेटिंग एरिया, जो आमतौर पर सवारियों की भीड़ से भरे रहते हैं, वहीं पर इस रैकेट की “मुंह दिखाई” कराई जाती थी।

यह कोई आम गिरोह नहीं था। यह रैकेट बिल्कुल फिल्मी अंदाज में काम करता था। ग्राहक और दलाल आपस में कोडवर्ड और कपड़ों के रंग से पहचान बनाते थे। लड़की पसंद आ गई तो सीधे सौदा फाइनल – और फिर गाड़ी में बिठाकर गोशाला या किराए के कमरे तक पहुँचा दिया जाता थे।

पूरे उत्तर भारत में फैला नेटवर्क

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गंदा धंधा सिर्फ बरेली या मुरादाबाद तक सीमित नहीं था। इसके तार अमरोहा, उत्तराखंड, बिहार और मध्य प्रदेश तक जुड़े हुए थे। हर हफ्ते स्टेशन और रोडवेज बदल-बदलकर लड़कियों को लाया-ले जाया जाता था ताकि कोई सुराग न मिल सके।

ट्रेन से चोरी करने वाला बना गैंगस्टर

गिरोह का सरगना सचिन ठाकुर बरेली जिले के अतरछेड़ी गांव का रहने वाला है। कभी ट्रेन में चोरी करने वाला यह शख्स धीरे-धीरे अपराध की दुनिया में इतना आगे बढ़ गया कि पूरा देह व्यापार रैकेट खड़ा कर लिया। पुलिस के रिकॉर्ड में पहले से ही कई केस दर्ज थे, लेकिन इस बार उसने अपने साथ महिलाओं—पिंकी और हसीना—को भी शामिल कर लिया था।

शनिवार रात पुलिस मुठभेड़ में सचिन ठाकुर, हसीना और विकास चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पिंकी की डायरी : 200 नंबरों ने खोला राज

पुलिस की सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब छापे में पिंकी की डायरी बरामद हुई। इस डायरी में करीब 200 मोबाइल नंबर दर्ज हैं। माना जा रहा है कि इन नंबरों से कई सफेदपोश और रसूखदार लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। अभी ज्यादातर नंबर बंद हैं, लेकिन पुलिस की टीमें लगातार उन्हें ट्रेस कर रही हैं।

हसीना के सौदे और गायब महिला की तलाश

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हसीना नाम की महिला ने हाल ही में एक युवती को खरीदा था, जिसकी तलाश में पुलिस बरेली समेत कई जिलों में दबिश दे रही है। फिलहाल कोई ठोस सुराग नहीं मिला है, लेकिन पुलिस को पूरा भरोसा है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट की कड़ियां खुल जाएंगी।

कहानी अब भी अधूरी है। पुलिस की अगली कार्रवाई से न सिर्फ इस रैकेट के सरगना बेनकाब होंगे, बल्कि उन सफेदपोश चेहरों से भी नकाब उठेगा, जो अब तक छुपकर इस गंदे खेल के हिस्सेदार बने हुए थे।


Next Story