भीलवाड़ा में गणपति बप्पा मोरया... रोशनी में नहाया गणेश मंदिर,बुध से मेला और डांडिया की धूम, देर रात तक तैयारियां

X





भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल )।

जिले में गणेश चतुर्थी पर्व को लेकर मंगलवार की शाम से ही रौनक चरम पर रही। गांधी नगर स्थित गणेश मंदिर पर पूर्व संध्या से ही भक्तों का आना-जाना शुरू हो गया। मंदिर रंग-बिरंगी झालरों और रोशनी से जगमगा उठा। देर रात तक झांकियों को सजाने और मूर्तियों को आकर्षक रूप देने का कार्य जारी रहा। इसी बीच चित्तौड़ रोड, उदयपुर रोड और शहर की अन्य सड़कों पर भक्त अपने-अपने आराध्य को घर ले जाने के लिए जुटे रहे। छोटे-बड़े हर आकार की गणपति प्रतिमाएं बाजार में सजी थीं और भक्त रात 10 बजे तक अपनी पसंद की मूर्तियां ले जाते दिखे।




गणपतिस्थापना की तैयारी

बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व का शुभारंभ होगा। श्री गणेश महोत्सव समिति द्वारा सुबह मूर्तियों का वितरण किया जाएगा। इसके बाद शहरभर में घर-घर गणपति प्रतिमाओं की स्थापना होगी। गांधी नगर गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ दोपहर 12 बजे से मेले की शुरुआत होगी।

मेले की तैयारी पूरी

मंदिर परिसर में बच्चों, युवतियों युवकों और युवाओं के आकर्षण के लिए झूले, चकरी और डॉलर पहले ही जम चुके हैं। दुकानों की कतारें भी लग चुकी हैं—देसी बर्तनों, लोहे के औजारों, कपड़े, खिलौने और खाने-पीने के स्टॉल सज चुके हैं। अब श्रद्धालु मेले की शुरुआत का इंतजार कर रहे हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मेले और मंदिर परिसर में भीड़ को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं और विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की परेशानी न हो।

डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी

भीलवाड़ा में गणेश महोत्स


व का यह उत्सव 10 दिनों तक चलेगा। पंडालों में अष्टविनायक की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। बुधवार शाम से ही भजन-कीर्तन और डांडिया रास का आयोजन शुरू होगा। आयोजक समितियों ने सजावट और मंच तैयारियां पूरी कर ली हैं। युवा वर्ग में डांडिया को लेकर खासा उत्साह है और परंपरागत परिधानों में गरबे की थाप पर थिरकने की तैयारियां जोरों पर हैं।

शहर का हर कोना भक्ति से सराबोर


गांधी नगर गणेश मंदिर से लेकर गली-मोहल्लों तक रोशनी और सजावट का आलम है। हर घर में गणपति बप्पा की प्रतिमा विराजमान करने को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। मंगलवार की रात जहां मंदिरों और पंडालों में तैयारियां पूरी की गईं वहीं बुधवार से भीलवाड़ा का हर कोना गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजेगा।


Next Story