bhilwara news: पत्नी ने ही खोला पति का काला चिट्ठा: भीलवाड़ा में छात्राओं से अश्लील हरकत के आरोप में व्याख्याता निलंबित

भीलवाड़ा हलचल l, जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शिक्षक की पत्नी ने ही अपने पति पर छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया। इस सनसनीखेज शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में भूचाल आ गया और आरोपी भूगोल व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरड़ोद का है, जहां भूगोल के व्याख्याता विनय कुमार अवस्थी पर उन्हीं की पत्नी ने छात्राओं के साथ अनैतिक व्यवहार करने, वीडियो बनाने और यौन संबंध बनाने का प्रयास करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने यह शिकायत सीधे शिक्षा मंत्री को लिखित में दी, जिसके बाद विभाग को तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।
बंद कमरे में 'गलत वीडियो' बनाने का आरोप
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एक आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया है कि व्याख्याता अवस्थी की पत्नी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि उसका पति छात्राओं के साथ "यौवन दुराचार और अभद्र व्यवहार" करता है।शिकायत में लगाए गए आरोप इतने चौंकाने वाले हैं कि कोई भी इसे सुनकर स्तब्ध रह जाए। आरोप है कि विनय कुमार अवस्थी पढ़ाई के बहाने छात्राओं को अपने घर पर बुलाता था और बंद कमरे में उनके गलत वीडियो बनाता था। यही नहीं, उन पर छात्राओं के फोटो लेने और लालच देकर उनसे यौन संबंध बनाने की कोशिश करने का भी गंभीर आरोप है।
शिक्षक की आड़ में काली करतूतें
यह घटना समाज के उस तबके को शर्मसार करती है, जिस पर हम अपने बच्चों के भविष्य को गढ़ने की जिम्मेदारी देते हैं। शिक्षक, जिसे ज्ञान का देवता माना जाता है, उसी की आड़ में ऐसी काली करतूतें होना बेहद निंदनीय है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पत्नी को अपने पति की इन हरकतों के बारे में कैसे पता चला? क्या यह मामला लंबे समय से चल रहा था? और अगर ऐसा था तो प्रशासन ने पहले कार्रवाई क्यों नहीं की?इस मामले ने न केवल शिक्षा विभाग बल्कि पूरे समाज की नैतिकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब इस मामले की आगे की जांच विद्याधर नगर, जयपुर में की जाएगी। यह देखना होगा कि जांच में और क्या खुलासे होते हैं । एक ओर जहां शिक्षक को निलंबित किया गया है, वहीं दूसरी ओर अभिभावकों में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा डर बैठ गया है।
