रूपारेल नदी में बही मां-बेटी के तीन दिन बाद मिले शव

X


बड़लियास (रोशन वैष्णव)। बेगूं उपखंड क्षेत्र में 29 अगस्त को चौसला पुलिया से बाइक सहित नदी में गिरे पांच लोगों के हादसे का आखिरकार तीन दिन बाद दर्दनाक अंत हो गया। रविवार को एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद लापता मां-बेटी के शव बरामद कर लिए।

हादसे के दिन ग्रामीणों ने तत्काल तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था, लेकिन 27 वर्षीय मीना और उसकी 8 वर्षीय बेटी रिया बहते पानी में लापता हो गई थीं। लगातार रेस्क्यू अभियान चलाने के बावजूद दोनों का पता नहीं चल पा रहा था। आखिरकार रविवार को जेसीबी से पत्थर हटाए जाने पर पुलिया के पास दोनों के शव मिले।

इस दौरान जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक, विधायक सुरेश धाकड़ व मनीष त्रिपाठी खुद हालात की मॉनिटरिंग करते रहे। मौके पर एसडीएम अंकित सामरिया, बेगूं पुलिस उप अधीक्षक अंजली सिंह, तहसीलदार गोपाल जीनगर और थानाधिकारी शिवराज सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।








दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। शव गांव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया और ग्रामवासियों की आंखों से आंसू छलक पड़े।

-

Next Story