कथा स्थल पर कीचड़, आसमान में बादल… प्रदीप मिश्रा की कथा पर बरसात बनी बैरन! बाबू गिरी महाराज बोले- कथा तो होगी, फैसला कमेटी लेगी

भीलवाड़ा हलचल।
धर्मनगरी भीलवाड़ा में हर कोई बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है—प्रसिद्ध कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की महापुराण कथा का। लेकिन आसमान से बरस रही बूंदें अब आस्था के इस महाकुंभ के लिए चुनौती बन गई हैं। कथा स्थल पर बनी भव्य तैयारियों पर पानी फिर गया है, ज़मीन दलदल में बदल चुकी है।
इसी बीच श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने साफ कहा—
“कथा तो हर हाल में होगी! बस, यदि बारिश का दौर नहीं थमा तो तारीख आगे बढ़ सकती है। इस पर जल्द ही कमेटी फैसला लेगी।” उन्होंने लोगो से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की बात भी कही।
बीते दिनों हुई मूसलधार बारिश ने मंच, पंडाल और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्थाओं को अस्त-व्यस्त कर दिया। आयोजन समिति मैदान को दुरुस्त करने में जुटी है, लेकिन लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है।
फिर भी श्रद्धालुओं का उत्साह कम नहीं हुआ है। शहर ही नहीं, दूर-दराज़ से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचने वाले हैं। होटलों से लेकर रिश्तेदारों के घरों तक में ठहरने की व्यवस्थाएं पुख्ता कर दी गई हैं। अब सबकी नज़रें आसमान और समिति के फैसले पर टिकी हैं।
