कचरा उठाने के दौरान जेसीबी पर पथराव, कांच टूटे, चालक से मारपीट की कोशिश

कचरा उठाने के दौरान जेसीबी पर पथराव, कांच टूटे, चालक से मारपीट की कोशिश
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर में पशु चिकित्सालय के नजदीक कचरा उठाने पहुंची जेसीबी के दो लोगों ने पत्थर फैंक कर कांच तोड़ दिया और चालक से मारपीट की कोशिश की। इस घटना को लेकर पीडि़त ने भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी है।

जेसीबी चालक श्रवण ने बताया कि सोमवार को पशु चिकित्सालय के नजदीक कचरा उठाने वह जेसीबी लेकर गया था। साथ में डंपर भी था। जेसीबी से कचरा उठाकर डंपर में भर दिया गया। इस दौरान दो लोग वहां आये और जेसीबी पर पत्थर फैंके जिससे कांच टूट गया। इन लोगों ने उसे जेसीबी से खींच कर मारपीट की कोशिश की। इसके चलते वह जेसीबी छोडक़र वहां से भागा और जान बचाई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Next Story