शर्मसार हुई वस्त्र नगरी: -कुमाता ने जन्म देकर नवजात बच्ची को मरने के लिए दबा दिया मिट्टी में, केस दर्ज

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। मंगलवार को वस्त्र नगरी में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां गायत्री आश्रम चौराहे के नजदीक एक कुमाता ने नवजात बच्ची को मरने के लिए मिट्टी में दबा दिया। गनीमत रही कि लोगों को इस बच्ची की रोने की आवाज सुनाई पड़ गई और उसे समय रहते मिट्टी से निकाल कर अस्पताल भिजवा दिया, जिससे उसकी जान बच गई। फिलहाल नवजात का मंत्र एवं शिशु चिकित्सालय की गहन चिकित्सा इकाई में उपचार किया जा रहा है। बता दें कि इस बच्ची का जन्म चंद घंटे पूर्व ही हुआ था। पुलिस अब कुमाता की तलाश कर रही है।
सुभाष नगर थाने की सहायक उप निरीक्षक मदनलाल मीणा ने बताया कि गायत्री आश्रम के नजदीक हितकर फैक्ट्री इलाके में सुनसान जगह पर लोगों को मंगलवार शाम नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। इस पर लोगों ने नवजात को आसपास ढूंढा तो वह मिट्टी में दबी हुई हालत में मिली। इन लोगों ने तत्काल नवजात बच्ची को मिट्टी से निकाला और पुलिस को सूचना देते हुए उसे मातृ एवं शिशु चिकित्सालय भिजवा दिया ।
जहां डॉक्टर्स ने उसे भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया। पुलिस ने डॉक्टर के हवाले से बताया कि इस नवजात का जन्म चंद घंटे पहले ही हुआ था। बच्ची को जन्म देने वाली को माता ने उसे जान से मारने की नीयत से मिट्टी में दबा दिया। उधर पुलिस ने कुमाता के खिलाफ केस दर्ज कर कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
