करोड़ों की डकैती:: व्यापारी को बंधक बनाया, गोली मारने की धमकी, बाजार बंद

बाड़मेर। बुधवार देर रात हथियारबंद बदमाशों ने गडरारोड कस्बे में एक व्यापारी उत्तमचंद हाथीराम भूतड़ा के परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर करोड़ों की डकैती को अंजाम दिया। नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में घुसे ।बदमाशों ने करीब एक घंटे तक परिवार को आतंकित कर 35 तोला सोना, 40 किलो चांदी और पांच लाख रुपए नकद सहित गहने-नकदी लूटकर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से कस्बे में दहशत फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बदमाश रात करीब साढ़े एक बजे छत से घर में घुसे। आवाज सुनकर परिवार के लोग जाग गए। तभी बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया। व्यापारी उत्तमचंद के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और हाथ-पांव बांध दिए। बाद में पत्नी और बेटी को भी बंधक बना लिया।बेटी माया अपने 10 महीने के बेटे के साथ मायके आई हुई थी। बदमाशों ने बच्चे को जान से मारने की धमकी देते हुए महिला से घर में रखे जेवर और नकदी की जानकारी ली।
माया ने बताया कि एक बदमाश के हाथ में पिस्तौल थी, जबकि अन्य लोहे की सरियों से लैस थे। जब उसका बेटा रोने लगा तो बदमाशों ने धमकाया कि अगर आवाज निकली तो उसे मार देंगे। दहशत में उसने उनसे कहा कि हमें नुकसान मत पहुंचाओ, जो भी सामान है ले जाओ। इसके बाद बदमाश अलमारी और तिजोरी में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।
परिजनों का कहना है कि इस दौरान बदमाशों ने व्यापारी उत्तमचंद से मारपीट भी की और उनके हाथ में पहने कंगन और पत्नी कमला देवी के गले का हार तक उतरवा लिया। करीब एक घंटे तक परिवार को बंधक बनाकर रखा गया। बदमाशों के जाने के बाद बेटी माया ने तकिए के नीचे छिपाए मोबाइल से रिश्तेदार को फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची। एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि वारदात में चार बदमाश शामिल थे। जिला पुलिस, डीएसटी और एफएसएल की टीमें जांच में जुटी हैं। कस्बे वासियों ने गुरुवार सुबह बाजार बंद रखकर घटना का विरोध जताया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
