सल्यावड़ी में पैंथर की दस्तक, गाय के बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में ग्रामीण

सल्यावड़ी में पैंथर की दस्तक, गाय के बछड़े को बनाया शिकार, दहशत में ग्रामीण
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के सल्यावड़ी गांव में बीती देर रात पैंथर ने दस्तक देते गाय के एक बछड़े को शिकार बना लिया। यह घटना वहां लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई। उधर, पैंथर की दस्तक से गांव के बाशिंदे सहमे हुये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सल्यावड़ी गांव में बीती देर रात पैंथर घुस आया। इस पैंथर ने वहां एक गाय के बछड़े पर हमला कर दिया, जिससे बछड़े की मौत हो गई। यह घटना कुछ दही दूरी पर लगे सीसी टीवी कैमरे में भी कैद हो गई। सुबह जब घटना का पता चला तो गांव के बाशिंदों में दहशत फैल गई। ग्रामीण अब घरों से खेतों की ओर भी अकेले नहीं जा पा रहे हैं।

Next Story