गुवारड़ी बांध की रपट में बह गया किशोर, नहाने के लिए लगाई थी छलांगा, मचा हडक़ंप, तलाश जारी

गुवारड़ी बांध की रपट में बह गया किशोर, नहाने के लिए लगाई थी छलांगा, मचा हडक़ंप, तलाश जारी
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नहाने के लिए गुवारड़ी बांध की रपट से छलांग लगाने के बाद एक किशोर पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना से ग्रामीणों में हडक़ंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग बांध की रपट पर जुटे हैं। स्थानीय गोताखोर किशोर की तलाश कर रहे हैं। फिल्हाल किशोर का पता नहीं चल पाया।

मंगरोप थाने के सहायक उप निरीक्षक राजू गिरी ने बताया कि श्रीराम नगर निवासी जितेंद्र 15 पुत्र रामस्वरुप आचार्य अपने कुछ साथियों के साथ शनिवार को गुवारड़ी बांध गया। जहां जितेंद्र ने नहाने के लिए रपट से छलांग लगाई, जो डूब गया। यह देखकर उसके साथियों ने गांव जाकर ग्रामीणों को सूचना दी। इससे गांव वालों में हडक़ंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग बांध पर जुट गये। सूचना पर थाना प्रभारी विजय मीणा, दीवान बाबुलाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को मौके पर बुलाकर जितेंद्र की तलाश शुरु करवाई। शाम करीब सवा पांच की इस घटना के बाद से लगातार तलाश जारी है, लेकिन अब तक जितेंद्र का पता नहीं चल पाया। पुलिस का कहना है कि पानी का बहाव भी काफी तेज है।

Next Story