बंबुल में फंसी साफी से फांसी लगी, किशोर की मौत

बंबुल में फंसी साफी से फांसी लगी, किशोर की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के चैना का खेड़ा गांव के एक किशोर की बंबुल के पेड़ में साफी फंसने से फांसी लग गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक छा गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों ने पुलिस कार्रवाई और शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

बागौर थाने के एएसआई गणपत लाल ने बताया कि चैना का खेड़ा गांव का सुनील 15 पुत्र सुखदेव खारोल शुक्रवार को बकरियां चराने जंगल में गया था। बकरियां घर लौट गई, लेकिन सुनील नहीं लौटा। इसके चलते ग्रामीण व परिजन उसकी तलाश में जंगल में गये, जहंा सुनील साफी के फंदे से झुलता मिला। उसे फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि सुनील की साफी बंबुल में फंसने से उसके गले में फंदा लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस कार्रवाई व पोस्टमार्टम के लिए परिजनों नेे इनकार कर दिया। इसके चलते पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story