चरवाहे के कानों से मुरकियां लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। झडोल गांव के एक चरवाहे के कानों से सोने की मुरकियां लूटने के आरोप में रायपुर पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर पुलिस ने बताया कि झडोल निवासी शोभा लाल सालवी ने 3 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने खेत में अकेला बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान सुखलाल भील और लादू लाल भील वहां आए। लादू लाल खेत के बाहर खड़ा रहा, जबकि सुखलाल खेत के अंदर आया। सुखलाल ने परिवादी का मुंह दबा दिया और मारपीट कर कानों में पहनी हुई सोने की मुरकियां कान तोड़कर लूट ली। वारदात के बाद दोनों आरोपित मौके से फरार हो गए।इस घटना में परिवादी के दोनों कान लहुलुहान हो गए ।परिवादी की रिपोर्ट पर रायपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में झडोल निवासी सुखलाल 20 पुत्र स्वर्गीय देवीलाल भील और खाखरमाला निवासी लादू लाल 22 पुत्र स्वर्गीय प्रताप भील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर लूटी गई मुरकियां बरामद करने का प्रयास कर रही है।
