रोडवेज ने बाइक को मारी टक्कर, एक युवक की मौत, दो घायल

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
हनुमान नगर थाने के हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र ने बताया कि बूंदी जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के काबरी गांव निवासी जसवीर 30 पुत्र भोलू राम रेगर, अपने ही गांव के दो साथियों दीपक 25 पुत्र हरिप्रसाद रेगर व अशोक 25 पुत्र रामस्वरूप रेगर के साथ बाइक पर देवली से अपने गांव काबरी के लिए रवाना हुआ। ये तीनों हनुमान नगर थाने से कुछ दूर टाटा सर्विस सेंटर के सामने पहुंचे ही थे कि श्रीमाधोपुर डिपो की कोटा जा रही रोडवेज बस ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में जसवीर की मौत हो गई। जबकि दीपक और अशोक घायल हो गए, जिन्हें देवली अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने जसवीर का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर रोडवेज चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
