उदयपुर में भारी बारिश और भूस्खलन: रेल और सड़क यातायात बाधित

उदयपुर में भारी बारिश और भूस्खलन: रेल और सड़क यातायात बाधित
X

उदयपुर, : उदयपुर सहित दक्षिण राजस्थान में सक्रिय मानसून के कारण लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। भारी बारिश और भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे 58-E और रेल मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसके कारण जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने एहतियाती कदम उठाए हैं।

भूस्खलन से नेशनल हाईवे 58-E पर जाम

आज तड़के सुबह 4 बजे नेशनल हाईवे 58-E पर ऊंडावेला बस स्टैंड के निकट भूस्खलन होने से झाड़ोल-उदयपुर सड़क मार्ग पर जाम लग गया। करीब 2 घंटे तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे। एनएच ऑथोरिटी ने मलबे को हटाकर आवागमन सुचारू कराया। सूचना मिलने पर झाड़ोल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

रेल सेवाएं ठप, ट्रैक क्षतिग्रस्त

गोरमघाट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण पहाड़ों से बड़े-बड़े पत्थर और मलबा रेलवे ट्रैक पर आ गया, जिससे मारवाड़-कामलीघाट के बीच मीटरगेज रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। रेलवे प्रशासन ने अग्रिम आदेश तक इस मार्ग पर चलने वाली रेल सेवाओं को स्थगित कर दिया है। प्रभावित रेलगाड़ियों में गाड़ी संख्या 09695 (मारवाड़–कामलीघाट) और गाड़ी संख्या 09696 (कामलीघाट–मारवाड़ जंक्शन) शामिल हैं।

स्कूलों में छुट्टी, मौसम सुहावना

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उदयपुर नगर निगम क्षेत्र को छोड़कर जिले के सभी स्कूलों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। सुबह से ही जिले में मौसम सुहावना बना हुआ है, लेकिन कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

अन्य सड़क मार्ग भी प्रभावित

साबरमती बांध से पानी के तेज बहाव के कारण कोटड़ा-देवला मार्ग बंद हो गया है, जिससे बस यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोटड़ा-पानरवा मार्ग पर खाचन पुलिया और कोटड़ा-स्वरूपगंज मार्ग पर नदी के तेज बहाव के कारण यातायात पूरी तरह ठप है।

स्कूल भवन धराशायी, बड़ा हादसा टला

लसाडिया के भरेव में स्थित एक सरकारी स्कूल का भवन रविवार को भारी बारिश के कारण धराशायी हो गया। गनीमत रही कि घटना रविवार को हुई, जिससे कोई बड़ा हादसा टल गया।

प्रशासन सतर्क, अलर्ट जारी

जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग ने भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं। मौसम विभाग ने दक्षिण राजस्थान के लिए अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Tags

Next Story