गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, अघोषित कर्फ्यू लागू

मध्य प्रदेश में बुरहानपुर जिले के अंतर्गत आने वाले बीरोदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद के चलते पथराव की घटना सामने आई है। इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। बताया जा रहा है कि, घटना रात करीब 2 बजे की है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित किया। बताया जा रहा है कि, पथराव में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस ने धरपकड़ कर 7 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, अन्य की पहचान की जा रही है।

लालबाग थाना इलाके में आने वाले ग्राम बीरोदा में देर रात गणेश विसर्जन के चल समारोह के दौरान विवाद और पथराव के चलते दो समुदाय आमने-सामने आ गए। घटना के बाद से गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल समेत एसटीएफ बल तैनात कर दिया गया है।

वहीं, हालात को नियंत्रण में रखने के लिए सोमवार सुबह से पूरे गांव में अघोषित कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर एसटीएफ ने गांव में फ्लैग मार्च किया। गांव में नाकाबांदी कर साप्ताहिक हाट बाजार लगाने पर भी पाबंदी लगा दी गई। पुलिस और प्रशासन के अफसर खुद बीरोदा में मौजूद हैं और हर गतिविधि पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। पुलिस अधिकारियों की मानें तो मौजूदा समय में हालात नियंत्रित हैं।

पुलिस ने जब्त किए डीवीआर

मामले को लेकर एसपी अशुतोष बागरी ने बताया कि, बिरोदा में दो समूहों के बीच विवाद हुआ, जिसके चलते स्थितियां बिगड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पथराव के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि, घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

बर्दाश्त नहीं की जाएगी हिंसा

पुलिस और प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना की पूरी जांच चल रही है. प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि आम जनता और निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो.

पुलिस ने घटना स्थल पर निगरानी बढ़ाई और आगे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया। इस प्रकार, बीरोदा गांव में गणेश विसर्जन के दौरान हुई हिंसा की घटना ने प्रशासन और समुदाय को चौकन्ना कर दिया है, लेकिन पुलिस और विधायक की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में लाई गई।

Next Story