बोलेरो में तस्करी कर ले जाया जा रहा अफीम दूध बरामद, एक गिरफ्तार

X
भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बोलेरो से तस्करी कर ले जाया जा रहा 87.84 ग्राम अफीम दूध बरामद कर एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो भी जब्त कर ली।
रायपुर थाना प्रभारी अर्जुनलाल गुर्जर मंगलवार को सगरेव रोड स्थित गैस एजेंसी के पास नाकाबंदी कर रहे थे। इस दौरान सगरेव की ओर से आई एक बोलेरो को पुलिस ने रोका। चालक व बोलेरो को चेक किया तो चालक के पास 87.84 ग्राम अफीम दूध मिला, जिसे बोलेरो सहित जब्त कर लिया गया। इस मामले में चालक नाथडिय़ास निवासी जगदीश 35 पुत्र मदरुप गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गुर्जर के साथ दीवान भवानी सिंह, कांस्टेबल सुभाषचंद्र, मुकेश कुमार, श्रवण व दिनेश कुमार शामिल थे।
Next Story
