केरियाखेड़ा में चोरों का कहर-: एक दुकान व चार मकानों को बनाया निशाना, नकदी, जेवर व बाइक ले उड़े, दहशत में ग्रामीण

एक दुकान व चार मकानों को बनाया निशाना, नकदी, जेवर व बाइक ले उड़े, दहशत में ग्रामीण
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की आसींद पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है। ये ही वजह है, जिससे कि चोर आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात केरियाखेड़ा में चोरों ने एक दुकान व चार मकानों को निशाना बनाकर नकदी, जेवरात व बाइक चुरा ले गये। खास बात यह है कि इन वारदातों के बाद मंगलवार दोपहर पुलिस जब गांव में छानबीन कर रही थी, तभी चोरों ने एक और सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी व गहने उड़ा लिये। इन वारदातों को लेकर ग्रामीण सहमे हुये हैं। लोगों ने पुलिस के प्रति रोष भी जताया है।

मिली जानकारी के अनुसार, केरियाखेड़ा निवासी प्रहलाद पुत्र नानूराम लौहार के घर बीती रात चोरों ने धावा बोला। चोरों ने मकान में प्रवेश कर सामान बिखेर दिये और खिडक़ी तोड़ दी। इसी तरह हजारी लाल पुत्र हेमा बलाई की दुकान का ताला तोडक़र चोरों ने नये जूते और गल्ले में रखे 50 हजार रुपये, जबकि मूल कंवर पत्नी ओमसिंह के घर से चोरों ने सोने का कान का झुमका, सुगना पत्नी बालूराम के घर के बाहर से बाइक और श्रीकंवर पत्नी रूपसिंह के मकान से 1.50 ग्राम सोने की कंठी, पायल जोड़ी और 1500 रुपये चुरा लिये।

उधर, सुबह 5 बजे जब जाग हुई तो उन्हें चोरी का पता चला। पीडि़तों का कहना है कि इन सभी परिवादियों को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। चोरी की सूचना ग्रामीणों ने आसींद पुलिस को दी। पुलिस की टीम केरियाखेड़ा पहुंची और छानबीन कर रही थी, इस बीच, गांव में ही श्रीराम बैरवा के सूने मकान के पीछे की दीवार फांदकर चोर घुस आये और साढ़े छह हजार रुपये व कानों की झुमकियां चुरा ले गये। इन वारदातों को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।

Next Story