गश खाकर गिरे शिक्षक और जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में गश खाकर गिरने के बाद इलाज के दौरान शिक्षक की, जबकि खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले जंतु के काटने से किसान की मौत हो गई।
आसींद थाने के दीवान राजेंद्र सिंह ने बताया कि किशनपुरा, दौलतगढ़ निवासी शिक्षक शांतिलाल शर्मा 48 गुरुवार को सीबीओ ऑफिस आसींद जा रहे थे। इस दौरान वे पालड़ी क्षेत्र के एक होटल पर रुके और पानी पीने के बाद वहीं गश खाकर गिर पड़े। शिक्षक शर्मा को आसींद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
दूसरी घटना करेड़ा थाना इलाके से सामने आई है। दीवान उगमलाल ने बताया कि लादवास निवासी रामा 45 पुत्र सोहन भील को खेत पर कृषि कार्य करते समय जहरीले जंतु ने काट लिया। उसे तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये। मौत के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।
