धर्मविरोधी बातें करने वाले उपप्रधानाचार्य को मिली जमानत

भीलवाड़ा बीएचएन। स्ट्ूडेंट्स से कथिततौर पर धर्मविरोधी बातें करने के आरोप लगने के बाद शांतिभंग में गिरफ्तार किये गये राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लेसवा के उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी को बागौर पुलिस ने शनिवार को एसडीएम, मांडल के सामने पेश किया, जहां से उन्हें दस हजार रुपये के जमानत मुचलकों पर रिहा कर दिया गया।
ये था मामला
बागौर थाने के दीवान रामरतन आचार्य के अनुसार, लेसवा माध्यमिक स्कूल के चार स्टूडेंट्स ने उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी पर कथिततौर पर आरोप लगाये कि वे, स्कूल में धर्म विरोधी बातें करते हैं। स्टूडेंट्स ने यह घटना अपने परिजनों को बताई। शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण स्कूल में जुट गये । गुस्साये ग्रामीणों ने उप प्रधानाचार्य सैनी की पिटाई कर दी ओर पुलिस को सूचना दी। बागौर थाने से दीवान रामरतन आचार्य मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को सैनी के खिलाफ रिपोर्ट दी। वहीं चारों स्टूडेंट्स ने सैनी के खिलाफ पुलिस को बयान दर्ज करवाये। पुलिस ने सैनी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि इस घटना के बाद शिक्षा विभाग ने उपप्रधानाचार्य रणवीर सैनी को एपीओ कर दिया था।
स्टूडेंट्स ने दिये बयान, लगाये गंभीर आरोप
दीवान रतनलाल आचार्य के अनुसार, लेसवा स्कूल के आठवीें के दो, नौं वीं और बाहरवीं के एक स्टूडेंट ने उपप्रधानाचार्य गणेश मंदिर के पास झुंझुनंू निवासी रणवीर 53 पुत्र शिवकुमार सैनी के खिलाफ बयान दिये हैं। दीवान आचार्य के अनुसार, इन स्टूडेंट्स ने पुलिस को दिये बयान में सैनी पर आरोप लगाये कि सैनी ने स्कूल के कुछ स्टूडेंट्स है, जिन्होंने चुगल रखी है, उन्हें कहा कि देवता नहीं होते हैं, चुगल क्यूं रखते हो। तुम अगर गाय को मां मानते हो तो बेल को बाप मानो। स्टूडेंट्स ने सैनी पर यह भी आरोप लगाये कि वे, स्टूडेंट्स से कहते हैं कि मैं, गाय का मांस खाता हूं, तुम भी खाया करो। स्टूडेंट्स के सैनी पर लगाये इन कथित आरोपों की पुलिस जांच करेंगी।
गांव वालों ने पुलिस को दी रिपोर्ट
उप प्रधानाचार्य रणवीर सैनी के खिलाफ ग्रामीणों ने भी एक रिपोर्ट दी है। दीवान आचार्य के अनुसार, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेसवा गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक रणवीर सैनी सांप्रदायिकता भडक़ाते हैं। वे, स्टूडेंट्स को बाल मुंडवाने के लिए प्रेरित करते हैं और पत्थर की मूर्तियों की पूजा नहीं करने जैसी बातें करते हैं। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
उच्चाधिकारियों ने दिये बंद करने के आदेश
मौके पर पहुंची बागौर थाना पुलिस ने घटना से एसडीएम, तहसीलदार व डीएसपी को अवगत करवाया। इन अधिकारियों ने घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस को रणवीर सैनी को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार करने के आदेश दिये हैं। इसके चलते पुलिस सैनी को डिटेन कर थाने ले गई।
