नानकपुरा : ट्रक खड़े ट्रेलर से टकराया, सड़क हुई टमाटरों से लाल

बेरा (भेरूलाल गुर्जर)। अजमेर-भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भीलवाड़ा की तरफ से मंडी से टमाटर लेकर आ रहा ट्रक अचानक नानकपुरा के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से भिड़ गया। हादसा करीब रात 3 बजे हुआ, टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह चकनाचूर हो गया और उसमें लदा टमाटर सड़क पर बिखर गया।
हादसे के बाद सड़क पर लाल-लाल टमाटरों का ढेर लग गया और दृश्य किसी खौफनाक मंजर जैसा लग रहा था। गनीमत यह रही कि चालक को गंभीर चोट नहीं आई और किसी प्रकार की जनहानि भी नहीं हुई।
घटना की सूचना मिलते ही नानकपुरा पुलिस चौकी प्रभारी और हाईवे पेट्रोलिंग दल मौके पर पहुंचे। फंसे हुए ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया और सड़क पर फैले टमाटरों को किनारे करवाकर यातायात सुचारू कराया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि राजमार्ग पर आए दिन खड़े ट्रेलरों और तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में ट्रेलर मालिक और चालक की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
