ससुराल जाते युवक की सडक़ हादसे और नाडी में गिरने से ढाई साल के बालक की मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में एक युवक की ससुराल जाते समय सडक़ हादसे में, जबकि ढाई साल के एक बालक की नाडी में गिरकर डूबने से मौत हो गई।
सदर थाने के दीवान जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि पातलियास निवासी प्रहलाद 20 पुत्र नारायण गाडरी, रविवार दोपहर अपने गांव से बाइक पर ससुराल लक्ष्मीपुरा जाने के लिए निकला था। सुवाणा मॉडल स्कूल के पास प्रहलाद को सामने से ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में प्रहलाद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले जिला अस्पताल व बाद में उदयपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
इसी तरह एक अन्य घटना बनेड़ा थाने के बल्दरखा गांव में हुई। थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि बल्दरखा निवासी मनसुख कुमावत का ढाई साल का बेटा यशपाल, सोमवार शाम घर के पास ही नाडी में जा गिरा। इस दौरान मनसुख व उसकी पत्नी बाड़े में गये हुये थे। घटना का पता चलते ही बालक यशपाल को नाडी से निकाल कर शाहपुरा अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गई। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया गया।
