अल सुबह महिला को अकेला पाकर किया रेप, ग्रामीणों ने आरोपित को दबोचा

अल सुबह महिला को अकेला पाकर किया रेप, ग्रामीणों ने आरोपित को दबोचा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शंभुगढ़ थाना सर्किल में एक महिला से अल सुबह रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस ने बताया कि थाना सर्किल में रहने वाली 28 वर्षीया एक महिला सोमवार अल सुबह घर में अकेली थी। उसका पति बाड़े में गया हुआ था। महिला के अकेले होने का फायदा उठाकर जगदीश नामक युवक मकान में घुस आया। आरोपित ने महिला से जबरन रेप किया। इस दौरान महिला के चिल्लाने से ग्रामीण मौके पर जुट गये और आरोपित को दबोच लिया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके से पहुंचने से पहले ही आरोपित वहां से भाग छूटा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story