आस्था कॉलोनी में सूने घर के टूटे ताले, नकदी व जेवरात ले गये चोर

X
By - bhilwara halchal |16 Sept 2025 8:16 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना इलाके में स्थित आस्था कॉलोनी में एक सूने मकान के ताले तोडक़र चोर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गये। इस वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, आस्था कॉलोनी निवासी लक्ष्मी कुमावत ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इस रिपोर्ट के अनुसार, कुमावत परिवार कॉलोनी में स्थित मकान में किराये से रहता है। यह परिवार गत दिनों कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लादूवास चले गये थे। पीछे मकान सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने मकान के ताले तोडक़र 50 हजार रुपये की नकदी, बाली सेट, बिच्छियां, मोती और पायजैब आदि चुरा लिये। लादूवास से लौटने पर चोरी का पता चला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Next Story
