चित्तौडग़ढ़ की महिला को नौकरी का झांसा देकर होटल में बनाये संबंध, केस दर्ज

चित्तौडग़ढ़ की महिला को नौकरी का झांसा देकर होटल में बनाये संबंध, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। सेल्स गर्ल की नौकरी का झांसा देकर चित्तौडग़ढ़ की एक महिला से भीलवाड़ा के एक होटल में रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ जिले की एक महिला ने फतनदास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला ने शिकायत में बताया कि आरोपित उसका पूर्व परिचित था। कुछ समय पहले फतनदास ने उसे कॉल कर सेल्सगर्ल के पद पर काम करने और अच्छी सेलरी देने की बात कही। इस पर महिला ने अपनी सहमति दे दी। 12 सितंबर को महिला की तबीयत खराब होने से वह एमजीएच में चेकअप कराने आई। इस दौरान फतनदास ने उसे कॉल कर बुलाया, लेकिन उसने बीमारी की बात कहते हुये आने में असमर्थता जताई। इस पर आरोपित कार लेकर अस्पताल के बाहर आया और दुकान दिखाने के बहाने अपने साथ कार में बैठा लिया। आरोप है कि वह, उसे दुकान के बजाय होटल में ले गया और रेस्ट करने के लिए कहा। इसके बाद आरोपित, महिला के पास आकर बैठ गया और बाद में उससे संबंध बनाये। इसके बाद आरोपित, महिला को कार में बैठाकर ले गया और चित्तौडग़ढ़ रोड़ पर एक रेस्टोरेंट के पास छोड़ दिया। आरोप है कि फतनदास ने उसे किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story