हत्या के प्रयास मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। हत्या के प्रयास के एक मामले में गुलाबपुरा पुलिस ने दो आरोपितों गजेंद्र गुर्जर व दिनेश वैष्णव को गिरफ्तार किया है।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि एक अगस्त 22 को गुलाबपुरा के डालचंद पुत्र सूरजमल माली ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका परिवार 20 साल से गुलाब बाबा की धूणी के मेले में मिठाई की दुकान लगाता आ रहा है। इस बार भी दुकान लगाते समय दिनेश वैष्णव, संजय गुर्जर, दिनदयाल गुर्जर, सोनू गुर्जर, काना गुर्जर सहित 50 लोगों ने परिवादी व परिवार के सदस्यों पर दुकान के एवज में नाजायज रुप से रुपये की मांग कर झगड़ा कर जानलेवा हमला किया। इस दौरान जान बचाकर छिपने पर ये आरोपित उन्हें नदी के ढावे से पीटते हुये मेले तक लाये और दो-तीन घंटे तक मारपीट की। परिवादी के साथ ही परिवार के सदस्य धनराज, राजाराम,कमलेश को लकडियों व सरियों व हथियारों से दौड़ा-दौड़ा कर मारा, जिससे इन सभी को चोटें आई। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एसआई मोतीलाल ने शुरु की। जांच के बाद इस मामले में गुलाबबाबा की धूणी, गुलाबपुरा निवासी गजेंद्र 23 पुत्र गोपाल गुर्जर व दिनेश पुत्र कन्हैयालाल वैष्णव को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर गोवर्धन लाल, दीवान दीपेंद्र सिंह, कांस्टेबल कैलाशचंद्र, रूपाराम, इंद्राराम, रविंद्र व महिपाल शामिल थे।
