फैक्ट्री श्रमिक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, समझाइश से शांत हुआ लोगों का गुस्सा

भीलवाड़ा बीएचएन। रीको एरिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करते समय एक मजदूर की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। मौत, हृदयघात से होने की आशंका जताई जा रही है। उधर, श्रमिक की मौत के बाद परिजनों सहित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। बाद में प्रबंधन के साथ हुई वार्ता और समझाइश से लोगों का गुस्सा शांत होने पर ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जा सका।
प्रताप नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले के राशमी थाने के पहुंना गांव निवासी भगवानलाल 46 पुत्र घीसा भील रीको एरिया स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था, जहां उसकी अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई। इस सूचना पर पहुंचे परिजनों सहित लोगों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मृतक आश्रितों के लिए मुआवजे की डिमांड की। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा व प्रदर्शन भी किया। इसके बाद प्रबंधन की समझाइश और मुआवजे के आश्वासन के बाद लोग शांत हो पाये। पुलिस ने भगवान लाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्रथमदृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक मान रही है। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।
